जाजपुर. ओडिसा के जाजपुर जिले से एक खौफनाक मामला सामने आया है. यहां नदी में नहाने गई एक महिला अचानक लापता हो गयी. बाद में पता चला कि महिला को मगरमच्छ ने अपना शिकार लिया और उसे अपने साथ नदी में खींचकर ले गया. घटना कांतिया गांव की बताई जा रही है. महिला की पहचान सौदामिनी महाला के रूप में हुई है.
बिंझारपुर पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि ये हादसा उस समय हुआ, जब महिला नदी में नहाने गई थी, तभी अचानक मगरमच्छ ने उसपर हमला कर दिया और खींचकर अपने साथ ले गया. घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें मगरमच्छ महिला को अपना शिकार बनाता हुआ नजऱ आ रहा है.
नदी में नहाने गई थी महिला
पुलिस अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार कांतिया गांव निवासी एक महिला सोमवार शाम करीब 4 बजे नदी में नहाने गई थी. तभी एक मगरमच्छ ने अचानक उसपर हमला कर दिया और महिला को नदी में खींच लिया. मौके पर मौजूद लोगों ने महिला को बचाने की कोशिश की, लेकिन वो महिला को बचाने में नाकाम रहे. घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें मगरमच्छ महिला को अपना शिकार बनाता हुआ नजऱ आ रहा है.
महिला का नहीं मिला कोई सुराग
स्थानीय लोगों की सुचना पर पुलिस और स्थानीय प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और महिला की तलाशी के लिए अभियान चलाया. हालांकि पुलिस और प्रशासन की कोशिश नाकाम रही और महिला का कोई सुराग नहीं मिल पाया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. एक स्थानीय व्यक्ति और प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि हमने महिला को बचाने की हरसंभव कोशिश की, लेकिन हमारा प्रयास व्यर्थ रहा और महिला को मगरमच्छ ने अपना निवाला बना लिया. वही इस घटना के बाद से महिला के परिजनों में मातम पसरा हुआ है और उनका रो-रोकर बुरा हाल है.