पनागर फ्रीज, किसानों ने घेरा तहसील कार्यालय, देखें वीडियो



ट्रे्क्टर रैली निकाली, पांच किलोमीटर तक जाम

जबलपुर। पनागर में बुधवार को किसानों ने ट्रे्क्टर रैली निकाली, जिससे पांच किलोमीटर तक लंबा जाम लगा रहा। किसानों ने तहसील कार्यालय का घेराव किया। किसानों ने आठ सूत्रीय मांगों को लेकर प्रशासन को ललकारा है। किसानों की दलील थी कि उनके साथ अन्याय हो रहा है। वे नए युग के किसान हैं, लेकिन उन्हें पुरानी की सुविधाएं दी जा रही है। इससे वे पिछड़ते जा रहे हैं।



ये रही किसानों की मांगे

-पराली को बंाधने की व्यवस्था सरकार को करना चाहियें। अन्यथा किसान दो दिन पराली अपने खेत में रखेगा इसके बाद आग लगा देगा। जिसकी जबाबदारी सरकार की होगी।

- उर्वरक वितरण व्यवस्था में टोकन सिस्टम बंद हो इसे पहले की तरह रेगुलर किया जायें।

- थ्री फेस बिजली दिन में दी जायें एवं फर्जी हार्सपावर बढ़ाने की समस्या को हल किया जावें।

- अनाज खरीदी केन्द्रो में एमएसपी के अधार पर खरीदी कि जावें।

- किसानों के अनाज का लम्बित भुगतान अतिशीघ्र किया जावें।

- एसएमएस (पराली प्रबंधन प्रणाली) के किसान विरोधी कानून को बापिस लिया जावें।

- किसी भी टोल नाका में हार्वेस्टरों को ना रोका जायें।

- जिन किसानों की जमीने राज्य सरकार में अधिग्रहित कर ली है उन जमीनों पर पूनः भू.स्वामी के नाम दर्ज किये जायें।

Post a Comment

Previous Post Next Post