जबलपुर। गोसलपुर में रहने वाली एक महिला को शादी का झांसा देकर एक युवक ने उसका दैहिक शोषण किया। युवक ने अपना नाम बदलकर उसे बताया था। इस बात का खुलासा होते ही आरोपी युवक भाग गया। इसमामले की धर्मसेना ने एएसपी को एक ज्ञापन सौंपा है।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शुक्रवार को हिन्दु धर्म सेना के उपाध्यक्ष नीरज राजपूत, अर्पित सिंह ठाकुर, अमित उपाध्याय, अभिलाषा सिंह व अविनाश सुखदान ने एएसपी को एक ज्ञापन दिया है। ज्ञापन में आरोप लगाया है कि गोसलपुर पनागर निवासी पति से पीड़ित एक महिला अपने मायके आकर रहने लगी थी। वह रिछाई अधारताल क्षेत्र में काम करने लगी थी। काम करने के दौरान एक युवक असलम खान से उसकी दोस्ती हो गयी। बाद में दोस्ती प्रेम में बदल गयी। हिन्दु धर्म सेना के उपाध्यक्ष नीरज राजपूत का कहना था कि असलम ने महिला को अपना नाम अरविंद रघुवंशी बताया था और शादी का झांसा देकर उसका दैहिक शोषण करते रहा। इस मामले का खुलासा होते ही असलम महिला से मारपीट कर अपने गांव फतेहपुर भाग गया। धर्म सेना ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर आरोप लगाया है कि जब पीड़ित महिला शिकायत लेकर अधारताल थाने पहुंची तो मारपीट की मामूली धाराएं लगाकर पुलिस ने मामले को टाल दिया था।