चार लाख की स्मैक जेब में रखकर घूम रहे थे बदमाश, देखें वीडियो



जबलपुर।
पेंटीनाका चौराहे के पास गुरूवार की रात एक बदमाश पेंट की जेब में चार लाख रूपए की स्मैक रखकर मोटरसाइकिल से घूम रहा था। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी को धरदबोचा और उसके कब्जे से मादक पदार्थ स्मैक जब्त की। पुलिस आरोपी से स्मैक के मुख्य सौदागर के बारे में छानबीन कर रही है।

केंट थाना प्रभारी पुष्पेन्द्र पटले ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पेंटीनाका के पास मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 20 के एन 6660 लेकर खड़े खटीक मोहल्ला निवासी कपिल सोनकर और तुलसी मोहल्ला निवासी आदित्य सोनकर उर्फ छोटू को पकड़ा। पुलिस ने छानबीन में उनके पास एक सफेद रंग का पाउडर जब्त किया। पुलिस के विशेषज्ञों ने पाउडर की प्रारंभिक जांच की तो वह स्मैक होना प्रतीत हुआ। पुलिस का कहना है कि पाउडर की वजह कराई गई तो वह 40 ग्राम निकला, जिसकी अनुमानित कीमत चार लाख रूपए बताई है। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि कपिल सोनकर ने मादक पदार्थ स्मैक वर्ष 2019 में उत्तर प्रदेश निवासी मान सिंह कुशवाहा से खरीदा था, जिसमें से कुछ माल बचा था। पुलिस दल आरोपी के बताए सौदागर के बारे में छानबीन कर रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post