दहशत वाला पोस्टर : तेंदुआ है... अंधेरे में घर से संभलकर निकलें

 

पाटबाबा की पहाड़ी में आज दिन भर नहीं गये लोग, वन विभाग की टीम रहीं एक्टिव

जबलपुर। जीसीएफ फैक्ट्री के आसपास के इलाके मं आज दिन भर तेंदुए की दहशत रही। पहाड़ी में लगे एक पोस्टर के कारण आज दिन भर लोग उस तरफ नहीं गये। पोस्टर में लिखा है कि तेंदुए का खतरा हैए इसलिए अंधेरे में घर से न निकलें। वन विभाग की टीम इस पूरे इलाके पर नजर बनाए हुए है और गश्ती दल घूम रहा है। हालाकिए ये पहली दफा नहीं है,जब तेंदुए ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई होए पहले भी तेंदुआ लोगों को बुरी तरह से डरा चुका है। उल्लेखनीय है कि बीते कुछ दिनों से इस इलाके में तेंदुए की चहलकदमी के सबूत मिले हैं,इसलिए एहतियातन सावधान करने वाले पोस्टर लगाए गए हैं। 

-वीडियो ने बढ़ायी दहशत

पाट बाबा मंदिर में रोजाना सैकड़ों श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं। जिसे देखते हुए वन विभाग और मंदिर प्रबंधन की चिंता बढ़ गई है। दो दिन पहले ही  एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें तेंदुए दिखाई दे रहे हैं। यह वीडियो पाट बाबा मंदिर के आसपास का बताया जा रहा है। उधर जिला वनमंडल अधिकारी ऋषि शुक्ला ने कहा कि आम नागरिकों की सुरक्षा को लेकर सभी सावधानियां बरती जा रही हैं। डुमना, खमरिया और नयागांव पहले से तेंदुओं के स्थायी ठिकाने हैं। अब पाट बाबा मंदिर से सटे जंगल में तेंदुओं की गतिविधियां बढ़ती जा रही हैं। बताया यह भी जा रहा है कि जीसीएफ की न्यू कॉलोनी के पास तेंदुआ परिवार के साथ दिखाई दे रहा है। तेंदुओं की मौजूदगी टिकरा, घाना, रिठौरी, एलपीआर, ईडीके, ट्रिपल आईटी, फूड पार्क और आर्मी वर्कशॉप समेत शहर के कई इलाकों में देखी जाती रही है। साल 2023 में जबलपुर के शहरी क्षेत्र में तेंदुओं की गणना की गई थी। राज्य वन अनुसंधान केंद्र की लैपर्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट के मुताबिक गणना के दौरान करीब 17 तेंदुओं की उपस्थिति दर्ज की गई थी। वन विभाग का अनुमान है कि पिछले दो वर्षों में इनकी संख्या लगभग दोगुनी हो सकती है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post