फायर करने के पहले पुलिस ने दबोचा बदमाश ' मान्या ', देखें वीडियो



एक कारतूस थी लोड, दो कारतूस थी जेब में

जबलपुर। मेडिकल के सर्वेंट क्वार्टर के पास गुरूवार की रात शातिर बदमाश सागर उर्फ मान्या सुर्वे को पुलिस ने गोली चलाने के पहले ही पकड़ लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से देशी कट्टा सहित तीन जिंदा कारतूस जब्त कर लिए है। 

गढ़ा थाना प्रभारी प्रसन्न कुमार शर्मा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर सर्वेन्ट क्वाटर निवासी मान्या सुर्वे उर्फ सागर बाल्मीक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी कट्टा लिये अपराध करने की नीयत से बड्डा दादा ग्राउण्ड के पास खड़ा था। पुलिस को देखकर मंदिर में चढ़कर कूदकर भागने का प्रयास किया। कूदने के दौरान बदमाश मान्या के हाथ से देशी पिस्टल जमीन पर गिर गई थी। गिरने से उसके दोनों पैर में चोटें आ गयीं। वह पुलिस को चकमा देकर भाग नहीं सका। पुलिस पूछताछ में यह सामने आया कि आरोपी देशी कट्टा एवं कारतूस  पियूष बाल्मीक एवं अनिकेत से पुराने विवाद को लेकर दोनों को मारने के लिये रखा था। 

Post a Comment

Previous Post Next Post