कोल्ड्रिफ के स्टॉकिस्ट अपना फार्मा ने छिपाए सबूत, दर्ज होगी FIR, रंगनाथन को लेकर एसआईटी चैन्नई पहुंची..!

 

जबलपुर/छिंदवाड़ा। एमपी के जहरीले कफ सिरप की जांच जैसे जैसे आगे बढ़ रही है, कई खुलासे हो रहे है। अब छिंदवाड़ा के होलसेलर व केमिस्ट भी घेरे में आ गया है। जिसमें अपना फार्मा के संचालक राजेश सोनी पर सबूत छिपाने का आरोप लगा है। जिसपर पुलिस इन लोगों को भी आरोपी बनाने की तैयारी में जुट गई है। 

                             खबर है कि छिंदवाड़ा में पुराना पावर हाउस क्षेत्र में न्यू अपना फार्मा के संचालक राजेश सोनी कोल्ड्रिफ कफ सिरप के होलसेलर हैं। जिन्होने सिरप की बिक्री का कोई रिकॉर्ड नहीं रखा। जांच टीम जब पहुंची तो कफ सिरफ की बोतलें भी जब्त करने के लिए नहीं दीं। पुलिस अब सबूत मिटाने के एंगल से जांच कर रही है। इनके खिलाफ जल्द ही केस दर्ज किया जा सकता है। वहीं दूसरी ओर जबलपुर में श्रीसन फार्मा के महाकौशल डीलर व स्टॉकिस्ट कटारिया फार्मास्युटिकल का लाइसेंस भी निरस्त कर दिया है। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा गठित एसआईटी बीती शाम मामले के मुख्य आरोपी व श्रीसन फार्मा के मालिक रंगनाथन गोविंदन को लेकर चेन्नई स्थित उसकी फैक्ट्री लेकर पहुंची। एक टीम पहले से ही कांचीपुरम स्थित श्रीसन फार्मा की फैक्ट्री में जांच कर रही है। टीम वहां कंपनी के कर्मचारियों से पूछताछ करने के साथ-साथ उत्पादन, स्टॉक व कच्चे माल से जुड़े दस्तावेज जब्त कर रही है।


Post a Comment

Previous Post Next Post