प्राचीन बूढ़ी माता मंदिर में प्रतिमाएं तोड़कर फेकीं, भगवान गणेश, हनुमान, नंदी की मूर्ति खंडित

रीवा। रीवा के मनगवां स्थित सैकड़ों वर्ष पुराने मुढुलियान बूढ़ी माता मंदिर में  असामाजिक तत्वों ने बूढ़ी माता मंदिर में घुसकर नंदी, हनुमान, गणेशजी सहित कई मूर्तियों को खंडित कर दिया। आज सुबह जब ग्रामीण मंदिर पहुंचे तो उन्हें मूर्तियां टूटी और बिखरी अवस्था में मिलीं। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में आक्रोश फैल गया और बड़ी संख्या में लोग मंदिर परिसर में एकत्र हो गए।

                                विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंचेए जिन्होंने इसे हिंदू आस्था पर हमला बताते हुए पुलिस से तत्काल कार्रवाई की मांग की। बताया जा रहा है कि जिले में मूर्ति तोड़े जाने की यह पांचवीं घटना है। इससे पहले भी दो बार हनुमान और दो बार देवी की मूर्तियां खंडित की जा चुकी हैं। आज सुबह कुछ ग्रामीण बूढ़ी माता मंदिर पहुंचे तो देखा कि देवी-देवताओं की प्रतिमाएं खंडित कर मंदिर परिसर के आसपास फेंकी गई हैं। यह मंदिर ग्रामीणों की कुलदेवी के रूप में पूजित है, जहां प्रतिदिन श्रद्धालु पूजा-अर्चना के लिए आते हैं। घटना की खबर फैलते ही गांव में तनाव का माहौल बन गया। लोगों ने इसे धार्मिक भावना भड़काने की साजिश बताया। मौके पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी पहुंचे और ग्रामीणों को शांत कराया। मामले की सूचना मिलते ही मनगवां पुलिस मौके पर पहुंची और फोरेंसिक टीम को बुलाया। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय इनपुट के आधार पर जल्द आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी।


Post a Comment

Previous Post Next Post