नई दिल्ली. अगर आपने आधार कार्ड अपडेट नहीं करवाया तो अब आपकी जेब अपडेट करवाने में ज्यादा हलकी होगी। 1 अक्टूबर से यूआईडीए ने चार्ज में बदलाव किया है। बदलाव के तहत सामान्य सुधार जैसे नाम या पता बदलने के लिए 75 रुपये शुल्क लगेगा।
वहीं, बायोमेट्रिक जानकारी (फोटो, फिंगरप्रिंट, आइरिस) बदलने के लिए 125 रुपये देने होंगे। बच्चों (7 से 17 साल) के बायोमेट्रिक अपडेट के लिए भी अब 125 रुपये देने होंगे। हालांकि, नया आधार कार्ड बनवाने पर कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा और यह पहले की तरह फ्री रहेगा।
यूआईडीएआई ने कुछ उम्र समूहों को राहत भी दी है। 5 से 7 साल और 15 से 17 साल की उम्र के बच्चों/किशोरों का बायोमेट्रिक अपडेट एक बार फ्री रहेगा। इसके अलावा 7 से 15 साल के बच्चों के लिए 30 सितंबर 2026 तक बायोमेट्रिक अपडेट का चार्ज माफ किया गया है। ये कदम समय पर अपडेट को बढ़ावा देने के लिए उठाया गया है।