डबरा. मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के डबरा स्थित आंतरी क्षेत्र की एक रेल स्लीपर फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूर की गुरूवार-शुक्रवार की दरमियानी रात स्लैब गिरने से मौत हो गई। घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने फैक्ट्री प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा किया। देर रात प्रशासन की मध्यस्थता के बाद समझौता होने पर मामला शांत हुआ।
बताया जाता है कि आंतरी थाना क्षेत्र के आंतरी-मकोड़ा मार्ग पर रेलवे स्टेशन के पास बनी स्लीपर फैक्ट्री में शुक्रवार को हादसा हुआ। लखनौती निवासी शिवम पिता भवानी सिंह (24) अपनी ड्यूटी पर था, तभी अचानक एक भारी स्लैब उसके ऊपर गिर गया। हादसे में शिवम गंभीर घायल हो गया। उसे तत्काल ग्वालियर के जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। हादसे की खबर मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे और बाद में शव को लेकर फैक्ट्री के बाहर जमा हो गए।
मुआवजे की मांग पर रात भर चला हंगामा
मजदूर की मौत के बाद परिजनों ने फैक्ट्री प्रबंधन से 30 लाख रुपए मुआवजे की मांग की। सूचना मिलते ही एसडीओपी मनीष यादव, तहसीलदार पूजा मावई और थाना प्रभारी गीतेश शर्मा मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने परिजनों से बातचीत कर माहौल शांत कराने की कोशिश की। देर रात चली बातचीत के बाद 5 लाख रुपए मुआवजे पर सहमति बनी, जिसके बाद परिजन शांत हुए। गीतेश शर्मा ने बताया कि मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। युवक के शव का पोस्टमॉर्टम आज शुक्रवार की सुबह कराया जाएगा।
