नवम्बर से शुरू हो सकती है भोपाल मेट्रो


सीएमआरएस टीम की अंतिम रिपोर्ट का इंतजार, 900 यात्री कर सकेंगे सफर

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल को नवम्बर में मेट्रो की सौगात मिलने की उम्मीद है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव प्रधानमंत्री से 2 बार मिलकर शुभारंभ के लिए समय मांग चुके हैं, लेकिन प्रधानमंत्री कार्यालय से समय नहीं मिलने के कारण शुभारंभ की तारीख का निर्धारण नहीं किया गया। मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन के अधिकारियों के अनुसार सीएमआरएस की अंतिम रिपोर्ट आते ही भोपाल शहर को मेट्रो का उपहार मिलेगा।

रिसर्च डिजाइन एंड स्टैंडर्ड ऑर्गेनाइजेशन आरडीएसओ की टीम सुभाष नगर डिपो से एम्स साकेत नगर तक मेट्रो ट्रैक का निरीक्षण कर चुकी है। दूसरे चरण में सीएमआरएस की टीम को एम्स से सुभाष नगर के बीच 8 मेट्रो स्टेशनों का निरीक्षण करना हैं। इसके लिए टीम अक्टूबर के पहले सप्ताह में आने वाली थी, लेकिन अब मेट्रो के अधिकारियों ने सीएमआरएस की टीम के अक्टूबर के आखिरी सप्ताह में आने की उम्मीद है।

बताया गया कि शुरुआत में मेट्रो करीब 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलेगी। इसमें करीब 900 यात्री सफर कर सकेंगे। वहीं, 150 यात्रियों के बैठने की व्यवस्था होगी।

मेट्रो रेल कारपोरेशन के अधिकारियों के मुताबिक इंदौर की तरह भोपाल मेट्रो में भी यात्रियों को पहले छूट दी जाएगी। शुभारंभ के बाद अगले 1 सप्ताह तक भोपाल मेट्रो में यात्री निःशुल्क सवारी कर सकेंगे। इसके बाद दूसरे सप्ताह में भी 70 प्रतिशत की छूट टिकट में दी जाएगी। तीसरे सप्ताह में 50 प्रतिशत और चौथे सप्ताह से शुभारंभ के तीन महीने तक मेट्रो के टिकट में यात्रियों को 25 प्रतिशत की छूट मिलती रहेगी।



Post a Comment

Previous Post Next Post