जबलपुर। अधारताल में एक घर में मंगलवार की रात चोरों ने घुसकर 8 लाख रूपयों के जेवरात और अन्य सामानों का सफाया कर दिया। घर में लगे सीसीटीवी कैमरे यह वारदात रिकार्ड हुई है, जिसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। पुलिस सीसीटीवी में कैद हुए नकाबपोश चोरों के सुराग ले रही है।
पुलिस ने बताया कि यह वारदा अमखेरा निवासी नदीम खान के घर में हुई है। नदीम का परिवार सोमवार को पत्नी के मायके गया हुआ था। परिवार मंगलवार को लौटकर घर आया तो उसने देखा कि घर का दरवाजा खुला हुआ है। नदीम ने तुरंत सीसीटीवी चैक किया। सीसीटीवी फुटेज में स्पष्ट दिखाई दे रहा था कि काले कपड़े पहने और मुंह बांधे हुए तीन चोर पहले इलाके की पहले रेकी करते हैं। इसके बाद वे चिह्नित मकान की दीवार फांदकर अंदर दाखिल होते हैं। कुछ देर बाद वे दोबारा दीवार फांदकर बाहर निकलते हैं। नदीम खान ने पुलिस को बताया कि अज्ञात चोरों ने अंदर जाकर सारा घर बिखेर दिया। अलमारी खुली पड़ी थी और उसमें रखे जेवर और नकदी समेत लगभग 8 लाख रुपए का सामान चोरी कर लिया है। इस घटना की शिकायत अधारताल थाने में दर्ज कराई है। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तीनों अज्ञात चोरों की तलाश में जुट गई है।