जबलपुर। रेल मंडल में सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2025 का आयोजन 27 अक्टूबर से 02 नवंबर तक किया जा रहा है। इस अवसर पर आज मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय परिसर में मंडल रेल प्रबंधक कमल कुमार तलरेजा द्वारा उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई गई।
शपथ ग्रहण समारोह में अपर मंडल रेल प्रबंधक द्वय आनंद कुमार एवं श्री नील टेलर, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी सुबोध विश्वकर्मा, वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक, वरिष्ठ मंडल अभियंता जेपी सिंह, सभी विभागों के शाखा अधिकारी, अधिकारी एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
इस सप्ताह के दौरान मंडल में विभिन्न जागरूकता गतिविधियाँ जैसे संगोष्ठी, निबंध प्रतियोगिता, पोस्टर प्रदर्शन, वर्कशॉप आदि आयोजित की जाएँगी, जिनका उद्देश्य कार्यस्थल पर पारदर्शिता, ईमानदारी एवं भ्रष्टाचार-मुक्त वातावरण को प्रोत्साहित करना है।
