जबलपुर. पूरे प्रदेश में चौबीसों घंटे, 365 दिन, विपरीत मौसम, परिस्थितियों में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने वाले बिजली उपभोक्ताओं को दीपावली के पूर्व 156 दिनों के बोनस की मांग मध्य प्रदेश विद्युत मंडल तकनीकी कर्मचारी संघ ने की है।
अथक अनवरत 365 दिन विद्युत तंत्र को चलायमान रखने में लाइनमैनों की भूमिका बिजली कंपनियों में सबसे महत्वपूर्ण होती है। विशेषकर प्रमुख त्यौहारों और आपात स्थिति में सभी लाइनमैन बिना की किसी अवकाश लगातार दो-दो शिफ्ट में ड्यूटी करते हैं। साथ ही किसी आयोजन अथवा त्यौहार में बिजली गुल न हो, उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली आपूर्ति हो, इसके लिए विपरीत परिस्थितियों में ड्यूटी करते हैं।
मध्य प्रदेश विद्युत मंडल तकनीकी कर्मचारी संघ के प्रांतीय महासचिव हरेंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि फील्ड पर किसी सैनिक की भांति तैनात रहने वाले प्रदेश की सभी बिजली कंपनियों के लाइनमैनों को भी 156 दिनों का बोनस मिलना चाहिए, लेकिन प्रदेश का ऊर्जा विभाग इस समय मौन धारण किए हुए है।
संघ के अजय कश्यप, मोहन दुबे, राजकुमार सैनी, विनोद दास, लखन सिंह राजपूत, इंद्रपाल सिंह, संदीप यादव, अमित मेहरा, जगदीश मेहरा, किशोर, अमीन अंसारी आदि ने प्रदेश के ऊर्जा मंत्री से मांग की है कि नियमित, संविदा एवं आउटसोर्स लाइनमैनों को 156 दिनों का बोनस दिया जाए।