चलती ट्रेन से रात में बरसाए लाखों रुपयों के नोट, बटोरने में जुटे रेल कर्मचारी व क्षेत्रीय लोग

 
लखनऊ.
उत्तर प्रदेश के बरेली के फरीदपुर में चलती ट्रेन से एक शख्स ने मंगलवार  16 सितम्बर की देर रात लाखों के असली नोट हवा में उड़ा दिए। ट्रेन के बाहर मौजूद रेल कर्मचारियों के अलावा अन्यलोगों में इन्हें बटोरने की होड़ मच गई। 

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने के बाद मंगलवार रात करीब दस बजे से नोटों की बरसात का दावा किया जा रहा है। फरीदपुर के लाइन पार मठिया मंदिर के पास रहने वाले लोगों ने बताया कि मंगलवार रात लखनऊ से बरेली जा रही ट्रेन की खिड़की से एक व्यक्ति ने बड़े थैले में भरे नोट बाहर हवा में उड़ा दिए। 

असली थे नोट 

पहले लोग समझ नहीं पाए जब देखा तो ये नोट सौ व पांच सौ के थे। ट्रेन से फेंके गए नोटों को लूटने के लिए लोग दौड़ पड़े। रात में रेलवे ट्रैक पर भारी भीड़ लग गई। लोगों में  जमीन पर पड़े नोटों को लूटने की होड़ मच गई। दावा है कि फेंके गए नोट असली थे। ट्रेन से नोट फेंकने व रेलवे ट्रैक पर पड़े नोटों को लूटने की जानकारी संबंधित अधिकारियों को नहीं थी। 

Post a Comment

Previous Post Next Post