आमने सामने टकराईं दो कारें, माता के जागरण से लौट रहे पांच लोगों की मौत

कैथल. कुरुक्षेत्र-कैथल रोड पर सोमवार 29 सितम्बर की सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार क्रेटा और स्विफ्ट कार की आमने-सामने टक्कर में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसा इतना भयानक था कि दोनों कारों के परखच्चे उड़ गए। आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और खिड़कियां काटकर शवों को बाहर निकाला। जानकारी के अनुसार मृतक यमुनानगर के रहने वाले थे और माता के जागरण से लौट रहे थे। हादसा पिंडारसी और घराडसी गांव के बीच हुआ। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाया और यातायात सामान्य कराया। फिलहाल हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। माना जा रहा है कि तेज रफ्तार और लापरवाही इस दुर्घटना की वजह बनी। 


Post a Comment

Previous Post Next Post