वार्ड की समस्याओं पर उग्र हुए लोग, जोन कार्यालय में पुलिस से झड़प, देखें वीडियो



जबलपुर।
डॉ श्यामाप्रसाद मुकर्जी वार्ड के लोग अधूरे पड़े विकास कार्यों को लेकर उग्र हो गए। लोगों ने सोमवार की सुबह धर्मशाला जोन कार्यालय का घेराव किया। इस दौरान लोगों की पुलिस से मामूली झड़प हुई। मौके पर जोन अधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए चेतावनी दी है कि उनकी समस्याओं को 15 दिनों के अंदर दूर नहीं की गई तो आंदोलन किया जाएगा।


नगर निगम के जोन क्रमांक 11 में सोमवार की सुबह उस समय लोगों के तेवर उग्र हो गए, जब वे ज्ञापन देने पहुंचे थे। संभागीय अधिकारी कुलदीप तिवारी मौके पहुंचे। अधिकारी ने लोगों को समझाइश दी। इस दौरान लोगों ने बताया कि नगर निगम केे ढेरों कार्य बंद पड़े हुए हैं। कांचघर की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में दो माह से पानी नहीं पहुंच रहा है। गोकुलदास धर्मशाला से बीमा अस्पताल तक की सड़क जर्जर हो गई है, इसे त्योहार के समय दुरूस्त किया जाना चाहिए। उधर, कुलीहिल्स पूरी तरह नहीं भरी जा रही है, जिससे 16 वार्डों को पानी नहीं मिल पा रहा है। जोन अधिकारी कुलदीप ने लोगों को विकास कार्य जल्द कराए जाने का आश्वासन दिया।


कार्यालय में जाने से पुलिस ने रोका

प्रदर्शनकारियों ने बताया कि पुलिस ने उन्हें कार्यालय के भीतर जाने से रोका था, जिस पर जमकर नारेबाजी हुई थी।



Post a Comment

Previous Post Next Post