बताया गया है कि चांद क्षेत्र में आज दोपहर तीन बजे के लगभग गणेश विसर्जन जुलूस निकल रहा है। जिसमें युवा वर्ग डांस करते, आतिशाबाजी करते हुए चल रहे थे। इस दौरान संजय नामक युवक ने पाइप नुमा बंदूक में रस्सीबम रखकर चलाया। जैसे ही बस फूटा तो बंदूक फट गई और लोहे के टुकड़े लगने से संजय के आंख क ी ऊपरी हड्डी टूट गई, सिर में गंभीर चोट आने के कारण वह गिर गया। बंदूक फटते ही जुलूस में चीख पुकार व अफरातफरी मच गई। लोगों ने संजय को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए छिंदवाड़ा रेफर किया गया। वर्तमान में उसका उपचार परासिया रोड स्थित क्लेरिस हॉस्पिटल में चल रहा है। खबर है कि अस्पताल में उसका ऑपरेशन न्यूरो सर्जरी के माध्यम से किया गया। डॉक्टर ने कहा कि समय रहते उपचार मिलने से युवक की हालत स्थिर है और वह खतरे से बाहर है। यहां पर विसर्जन के दौरान पटाखे फोडऩे के लिए खुलेआम हथियारों का इस्तेमाल किया जा रहा था। लोगों का कहना है कि रस्सी बम डालकर फोडऩे से तेज आवाज तो होती है, लेकिन आसपास मौजूद लोगों के लिए यह गंभीर खतरा बनता जा रहा है। गणेश विसर्जन के समय पुलिस प्रशासन को सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता है ताकि इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके। स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि इस तरह के खतरनाक हथियारों के उपयोग पर रोक लगाई जाए। वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ऐसे मामलों पर नजर रखी जा रही है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।