नई दिल्ली. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। संभावना है कि वोट चोरी कैंपेन को लेकर वह जिस हाइड्रोजन बम फोडऩे की बात करते आ रहे हैं, उस पर वह मीडिया के सामने कुछ नया रखेंगे। राहुल गांधी ने बीते कुछ महीनों से चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाया है। राहुल ने भाजपा पर चुनाव आयोग की मिलीभगत से बिहार, कर्नाटक, हरियाणा और महाराष्ट्र में वोटर लिस्ट में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया है।
राहुल गांधी ने बिहार में वोटर अधिकार रैली'के दौरान कहा था कि वोट चोरी की सच्चाई जल्द ही देश के सामने आने वाली है। अब एटम बम से बड़ा हाइड्रोजन बम फूटने वाला है। हम वोट चोरी को लेकर जनता के सामने धमाकेदार सबूत रखने वाले हैं। उन्होंने कहा था कि जिन शक्तियों ने महात्मा गांधी की हत्या की। वही, लोग अब संविधान की हत्या की कोशिश में लगे हुए हैं, लेकिन हम ऐसा होने नहीं देंगे।
राहुल ने आगे कहा, बिहार में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। बीजेपी के लोगों ने काले झंडे दिखाए। वह कान खोलकर सुन लें, एटम बम से बड़ा हाइड्रोजन बम होता है। वह आ रहा है। वोट चोरी की सच्चाई देश को पता लगने वाली है। हाइड्रोजन बम के बाद नरेंद्र मोदी देश को अपना चेहरा नहीं दिखा पाएंगे।
राहुल ने 7 अगस्त को दिया था 1 घंटे का प्रजेंटेशन
वोट चोरी के मामले पर राहुल गांधी ने 7 अगस्त को प्रजेंटेशन दिया था। 1 घंटे 11 मिनट के प्रजेंटेशन में उन्होंने 22 पेजों का ब्योरा मीडिया के सामने रखा। राहुल गांधी ने कर्नाटक की वोटर लिस्ट दिखाते हुए कहा कि वोटर लिस्ट में संदिग्ध वोटर मौजूद हैं। राहुल ने महाराष्ट्र और हरियाणा में भी भाजपा पर वोट चोरी के आरोप लगाए।
कर्नाटक की महादेवपुरा असेंबली सीट की वोटर लिस्ट स्क्रीन पर दिखाते हुए राहुल ने कहा कि यहां एक लाख वोटों की चोरी हुई है। उन्होंने कहा कि कर्नाटक में हमें 16 सीटों पर जीत मिलती, लेकिन हम सिर्फ 9 सीटों पर ही जीते। उन्होंने कहा कि बेंगलुरु सेंट्रल सीट पर भी एक लाख की वोट चोरी हुई है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र चुनाव से पहले 40 लाख फर्जी मतदाता जोड़े गए। विधानसभा चुनाव में शाम पांच बजे के बाद अचानक से वोटर टर्नआउट में इजाफा देखने को मिला। हरियाणा में वोट चोरी के कारण ही कांग्रेस की हार हुई।