
फाइल फोटो
जबलपुर। फरीदाबाद के ग्रीन फील्ड कॉलोनी स्थित बी ब्लॉक के एक फ्लैट में सोमवार को शार्ट सर्किट से जबलपुर मूल का रहने वाला एक परिवार तबाह हो गया। आग लगने से मुखिया समेत पत्नी और बेटी की मौत हो गई है। परिवार का छोटा बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया है।
पुलिस ने बताया कि सोमवार देर रात फ्लैट में आग भड़क गई थी। कमरे में लगा एसी का कंप्रेसर पफट गया था, जिससे आग भड़क गई थी। आग की प्रचंडता से दूसरी मंजिल चपेट में आ गई थी। इस हादसे में जबलपुर मूल के सचिन कपूर, पत्नी रिंकू कपूर और बेटी सुजैन की मौत हो गई है। परिवार का बेटा आर्यन कपूर बच गया है, जिसे अस्पताल में भर्ती किया गया है। पुलिस के मुताबिक सचिन रोजगार के लिए फरीदाबाद गए थे। वे शेयर ट्रे्डिंग का काम कर रहे थे। वे पांच साल पहले इस कॉलोनी में परिवार के साथ रह रहे थे।