पुलिस की सीधी भर्ती का आज आखिरी मौका


भोपाल।
मध्य प्रदेश में पुलिस कांस्टेबल के 7,500 पदों पर सीधी भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तारीख आज यानी कि, 29 सितंबर है। इच्छुक उम्मीदवार मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (ESB) की वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। भर्ती प्रक्रिया की शुरुआत 15 सितंबर से हुई थी। आवेदन में संशोधन की सुविधा 4 अक्टूबर तक दी गई है।

परीक्षा कार्यक्रम

पुलिस भर्ती परीक्षा 30 अक्टूबर से आयोजित होगी। यह परीक्षा दो पालियों में प्रदेश के 11 शहरों – जबलपुर, भोपाल, इंदौर, उज्जैन, रीवा, रतलाम, नीमच, खंडवा, सागर, सतना और सीधी में होगी।

पहली पाली: रिपोर्टिंग समय सुबह 8:30 बजे, परीक्षा 9:30 से 11:30 बजे

दूसरी पाली: रिपोर्टिंग समय दोपहर 1:30 बजे, परीक्षा 2:30 से 4:30 बजे

आवेदन शुल्क

सामान्य वर्ग: ₹500

OBC/SC/ST/EWS: ₹250

मध्यप्रदेश निवासी दिव्यांग: ₹200

विभागीय (SC/ST/OBC/EWS): ₹100

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा और दस्तावेज़ सत्यापन के आधार पर होगा। परीक्षा हाई स्कूल स्तर की होगी।

वेतनमान- चयनित अभ्यर्थियों को आरक्षक पद पर नियुक्त किया जाएगा। वेतन ₹19,500 से ₹62,000 प्रतिमाह निर्धारित है।

Post a Comment

Previous Post Next Post