जुमें की नमाज़ होते निकला जुलूस-ए-मुहम्मदी, देखें वीडियो



जुलूस मार्ग के चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात, लगे अस्थाई फिक्स प्वाइंट 

जबलपुर । पैगम्बर ए इस्लाम हजरत मोहम्मद सल्लण्ण्ण् का यौमे विलादत जश्ने ईद मिलाद उन नबी शुक्रवार को मुस्लिम धर्मालम्बियों द्वारा अकीदत से मनाया जा रहा है। ईद मिलाद उन नबी के मौके पर बज्मे गुलशने मदीना के संयोजन में जुमें की नमाज़ बाद नया मोहल्ला से जुलुसे मुहम्मदी निकला जा रहा है। प्रशासन, नगर निगम आदि ने जुलूस में व्यवस्थाएं की हैं। मुफ़्ती ए आजम मध्यप्रदेश हजरत मौलाना मुशाहिद रजा कादरी बुरहानी ने जुलूस की कयादत की। कमेटी के सरंक्षक खालिद मुबीन द्वारा जुलूस की शुरूआत में मुफ़्ती ए आजम का मध्यप्रदेश का इस्तकबाल किया। जुलूस नये मोहल्ले मोहम्मदी गेट से अंजुमन स्कूल में समापन होगा। शाम हुसैन चौक नया मुहल्ला में विशाल लंगर ए आम व सम्मान समारोह का आयोजन किया है। 

कई स्थानों से निकला जुलूस 

मुस्लिम बहुल क्षेत्रों मे सुलेमानी मस्जिद मोतीनाला का कदीमी जलस ए मोहम्मदी शुक्रवार दोपहर नायबे मुफ़्ती ए आजम मध्य प्रदेश हजरत सूफी जियाउल हक कादरी की कयादत में निकाला गया। इसी तरह गुलशने कुरैश कमेटी के तत्वधान में जुलूसे मुहम्मदी निकाला। सदर बाजार में भी जुलूस ए मोहम्मदी निकाला गया, जो सदर बाजार की गलियों के गस्त करते हुए समापन जामा मस्जिद सदर बाजार में हुआ। इसी प्रकार गढ़ा में भी जुलूस-ए-मुहम्मदी निकाला गया। 

मुए मुबारक की ज्यारत कराई गई

आगा चौक स्तिथ हजरत आगा मोहम्मद साहब की दरगाह में ईद मिलाद उन नबी के मौके पर मुए मुबारक की ज्यारत कराई गई। मुस्लिम समाज की नवगठित संस्था गुलशने फलक क्लब द्वारा ईद मिलादुन्नबी के मौके पर सभी को मुबारकबाद देते हुए जुलूस ए मोहम्मदी में हुजूर के नाम का एतराम करते हुए शालीनता बनाए रखने का आव्हान किया। 245 ख्वाजा गरीब नवाज सेवा केंद्र के तत्वधान में वृद्ध आश्रम व जिला चिकित्सालय विक्टोरिया मे मरीजों को फल वितरण किया। ख्वाजा गरीब नवाज सेवा केंद्र के अध्यक्ष ने बताया की पैगम्बरे इस्लाम सारे आलम के लिए रहमत बनकर आये है, इसलिए उन्ही से संदेश को आगे बढ़ाकर हमें मानव सेवा ज्यादा से ज्यादा करना चाहिए। 

तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था 

ईद मिलादुन्नवी पर्व पर निर्धारित जुलूस मार्गों पर शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स की तैनाती की गई। एसपी सम्मत निर्देश उपाध्याय के निर्देश पर गुरूवार को पुलिस ने ओमती, गोहलपुर संभाग के संवेदनशील क्षेत्रों एवं जुलूस के मार्गों में फ्लैग मार्च किया है। एसपी सम्पत उपाध्याय ने कहा कि ईद मिलादुन्नबी को शांति पूर्वक सौहर्द के वातावरण में सम्पन्न पर्व कराए जाने के लिए संपूर्ण जिले में सुरक्षा व्यवस्था को मजबत किया है। एसपी ने संस्कारधानी को पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि निकाले गये फ्लैग मार्च का उद्देश्य आम नागरिक अपने आपको सुरक्षित महसूस करें तथा गणेश उत्सव और ईद मिलादुन्नवी पर्व पर शाति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखना है। आमजन की सुरक्षा के लिए पुलिस सदैव तत्पर एवं प्रतिबद्ध है। बताया गया कि सुरक्षा के एतिहातन ओमती चौक, भरतीपुर, छोटी ओमती, गुरंदी, लकडगंज, फूटाताल, सराफा चौक, मिलौनीगंज, मछली मार्केट, चारखम्बा, बहोराबाग सहित अन्य स्थानों में पुलिस के फिक्स प्वाइंट लगाए गए हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post