इंदौर। एयरइंडिया की दिल्ली से इंदौर फ्लाइट के इंजन से शुक्रवार सुबह धरघराहट की आवाज आने लगी। आवाज सुनते ही यात्रियों में हड़कंप मच गया था। पायलट के संपर्क पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। जानकार कहते हैं कि पायलट की सूझबूझ से हादसा होते बचा। विमान में 160 यात्री सवार थे।
एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट आईएक्स 1028 शुक्रवार सुबह तकनीकी खराबी के कारण इंदौर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। उड़ान के दौरान विमान के इंजन में खराबी आने पर पायलट ने एटीसी से तुरंत संपर्क कर इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मांगी थी।
विमान में 161 यात्री सवार थे। सूचना मिलते ही एयरपोर्ट पर फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस और सीआईएसएफ की टीम अलर्ट मोड पर आ गई। सुबह 9.54 बजे विमान को सुरक्षित लैंड कराया गया। सभी यात्री सुरक्षित हैं, कोई भी हताहत नहीं हुआ है।
