स्कूल को मिली बम से उड़ाने की धमकी, नासिक में आधी रात चलाया गया सर्च ऑपरेशन

 
नासिक.
देश के अलग-अलग भागों में बम की धमकी देने का मामला लगातार सामने आता रहा है. इसी क्रम में एक और नया मामला सामने आया है. इस बार मंगलवार 16 सितम्बर की सुबह नासिक के इंदिरानगर पुलिस स्टेशन को धमकी दी गई. जिसमें नासिक के कैम्ब्रिज हाई स्कूल के बाथरूम में बम होने का दावा किया गया. यह धमकी मंगलवार तड़के 2:45 में एक फर्जी ईमेल के माध्यम से दिया गया. जिसके बाद तुरंत इसकी जांच शुरू की गई. 

इंदिरानगर की इंस्पेक्टर ने इस धमकी के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इस इमले के बाद हमने तुरंत कार्रवाई करते हुए बम निरोधक दस्ते को स्कूल परिसर के अंदर गहन तलाशी के लिए भेजा. हालांकि इस दौरान किसी भी तरह की कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है. उन्होंने कहा कि जांच के बाद हम यह पुष्टि कर सकते हैं कि इस समय स्कूल पर कोई खतरा नहीं है. 

कई स्कूलों को मिल चुकी धमकी 

स्कूल में बम की धमकी का यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी कई बार अलग-अलग राज्यों के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी ई-मेल के माध्यम से मिल चुकी है. हालांकि लगभग सारी धमकियां फर्जी पाए गए हैं. स्कूलों के साथ पार्क और कई सार्वजनिक स्थलों को भी बम से उड़ाने की धमकी दी जा चुकी है. कुछ समय पहले एक साथ दिल्ली के कई स्कूलों को धमकी भरा ई-मेल एक साथ मिला था. जिसकी वजह से स्कूलों को तुरंत खाली करा कर जांच शुरू कर दी गई थी. इसी बीच नासिक के कैम्ब्रिज हाई स्कूल को उड़ाने की नई धमकी सामने आई है. साइबर पुलिस इस ई-मेल पते का सोर्स पता लगाने की कोशिश में जुटी है. अधिकारियों द्वारा इसे अफवाह बताया गया है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आखिर इस डर का जिम्मेदार कौन है? हालांकि अच्छी तरह से जांच के बाद आज सुबह स्कूल को खोल दिया गया है. 


Post a Comment

Previous Post Next Post