बताया गया है कि विनायका गांव के बच्चे आज गांव के झिरी कुंड में नहाने गए थे। जहां पर सभी बच्चे पानी में नहाते वक्त मस्ती कर रहे थे, इस दौरान 6 वर्षीय आकाश वंशकार गहराई में चला गया और सम्हल नहीं पाया। आकाश को डूबते देख साथी बच्चों में चीख पुकार मच गई। शोर सुनकर आसपास नहा रहे लोग पहुंच गए, जिन्होने आकाश को तलाश करते हुए पानी से निकाल लिया। वहीं घटना की खबर मिलते ही परिजनों सहित अन्य लोग पहुंंच गए और आकाश को निजी वाहन से कटनी के जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां पर डाक्टरों ने भी जांच के बाद आकाश को मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाकर मर्ग कायम कर लिया है।
Tags
madhya-pradesh