इंदौर से बैंगलुरू के लिए सीधी एयर कनेक्टिीविटी, गोंदिया लिंक होगा


इंदौर।
स्टार एयर फिर से इंदौर से उड़ानें शुरू कर रही है। एयरलाइन इस बार महाराष्ट्र के गोंदिया और कर्नाटक के बेंगलुरु को जोड़ेगी। कंपनी ने घोषणा के बाद बुकिंग भी ओपन कर दी है। ये उड़ानें सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, बुधवार और शुक्रवार को संचालित होंगी।

शुरूआत में फ्लाइट कनेक्टिंग होगी यानी विमान पहले बेंगलुरु से उड़कर इंदौर आएगा और फिर गोंदिया जाएगा। वापसी में गोंदिया से इंदौर होकर बेंगलुरु लौटेगा। यात्री दोनों शहरों के लिए टिकट बुक कर सकेंगे। ये उड़ानें सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, बुधवार और शुक्रवार को संचालित होंगी। विमान का किराया इंदौर से गोंदिया 2,500 और इंदौर से बेंगलुरु के लिए 4,500 रुपये में उपलब्ध हैं। बता दें कि गोंदिया महाराष्ट्र का सीमावर्ती शहर है, जिससे आसपास के इलाकों में जाने वाले को फायदा मिलेगा।

यह रहेगा शेड्यूल

बेंगलुरु-इंदौर उड़ान दोपहर 2.30 बजे बेंगलुरु से रवाना होगी और शाम 4.30 बजे इंदौर पहुंचेगी।

इंदौर-गोंदिया उड़ान शाम 5 बजे इंदौर से रवाना होगी और 5.55 बजे गोंदिया पहुंचेगी।

गोंदिया-इंदौर उड़ान शाम 6.25 बजे गोंदिया से उड़ान भरेगी और 7.20 बजे इंदौर आएगी।

इंदौर-बेंगलुरु उड़ान रात 7.50 बजे इंदौर से रवाना होगी और 9.45 बजे बेंगलुरु पहुंचेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post