खंडवा. मध्य प्रदेश के खंडवा रेलवे जंक्शन के पास दिल्ली-मुंबई रूट पर एक मालगाड़ी मंगलवार की देर रात डिरेल हो गई। ट्रेन की दो बोगियों के पहिए पटरी से उतर गए। एक बोगी हवा में लटकने लगी। घटना के बाद रेलवे अधिकारियों ने तुरंत भुसावल और मुंबई हेडक्वार्टर को सूचना दी और कई ट्रेनों को रास्ते में रोकना पड़ा। करीब 5 घंटे की मशक्कत के बाद बुधवार तड़के 3 बजे पहियों को पटरी पर चढ़ाया गया और सुबह 4 बजे ट्रैफिक बहाल हो सका।
मालगाड़ी भुसावल से इटारसी की ओर जा रही थी। हादसा खंडवा रेलवे जंक्शन के नजदीक कब्रिस्तान रोड पर रेलवे केबिन के पास हुआ। अचानक दो बोगियों के पहिए पटरी से उतर गए और एक बोगी का हिस्सा हवा में झूल गया। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू करवाया।
आधा दर्जन ट्रेनें हुईं प्रभावित
मालगाड़ी के पटरी से उतरने के कारण दिल्ली-मुंबई रूट की करीब आधा दर्जन ट्रेनें खंडवा स्टेशन पर आने से पहले ही रोक दी गईं। सुबह 4 बजे तक ट्रैफिक क्लियर हो पाया। किन-किन ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई, इसकी जानकारी फिलहाल एकत्रित की जा रही है।
हादसे की जांच होगी
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि मालगाड़ी के पहिए कैसे पटरी से उतरे, यह जांच का विषय है। घटना की रिपोर्ट रेलवे मुख्यालय को भेज दी गई है। फिलहाल स्थिति सामान्य कर दी गई है और रूट पर ट्रेनों की आवाजाही शुरू हो गई है।
