जबलपुर। चरगवां के दूरस्थ गांव से लगे जंगलों में कच्ची शराब बनाकर उसकी सप्लाई करने वाले दो युवकों को पुलिस ने पकड़ा है। पुलिस ने बताया कि आरोपी मोटरसाइकिल के दोनों ओर कुप्पियों में शराब भरकर उसे दूसरी जगह पहुंचा रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 62 लीटर से अधिक शराब जब्त की है।
चरगवां थाना प्रभारी उपनिरीक्षक अभिषेक प्यासी ने बताया कि मंगलवार देर रात गंगई तरफ से बढ़ैयाखेड़ा तिराहा की ओर मोटर सायकल क्रमांक एमपी 20 एन डब्ल्यु 0527 सवार तिखारी गांव के रहने वाले दिनेश तेकाम और रमेश पुट्टे को पकड़ा। आरोपियों के कब्जे से कुप्पियों में भरी कच्ची शराब सहित अन्य पॉलीथिन में रखी शराब जब्त की है। पुलिस का कहना है कि प्रथम द्ष्टया यह जानकारी मिली है कि ये युवक गांव के जंगल में भट्टी लगाकर शराब उतारते हैं। फिलहाल पूछताछ की जा रही है। आरोपियों को पकड़ने में प्रधान आरक्षक भगवत पटैल, बसंत की मुख्य भूमिका रही।