शहडोल। एआई के जरिए अब फूहड़ता हावी होती जा रही है। नवयुवा इसके जरिए अश्लील वीडियो बनाने में पीछे नहीं हैं। ऐसा ही एक मामला शहडोल का सामने आया है, जिसमें इंजीनियरिंग छात्र ने 11वीं पढ़ रही एक छात्रा का अश्लील वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। छात्रा ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने छात्र को हिरासत में ले लिया है।
शहडोल के धनपुरी थाना प्रभारी खेम सिंह पेन्द्रो ने बताया कि 11वीं में पढ़ने वाली एक छात्रा के साथ इंजीनियरिंग कर रहे एक युवक ने पहले छेड़खानी की थी। छेड़खानी के साथ आरोपी युवक ने छात्रा के साथ कुछ फोटो खींच लिए थे। बाद में एआई टूल का इस्तेमाल करते हुए उसने छात्रा का अश्लील वीडियो बना लिया। यह वीडियो को सोशल मीडिया में वायरल भी कर दिया। पुलिस का कहना है कि इंजीनियरिंग कर रहा छात्र उस नाबालिग छात्रा को लगातार परेशान करता था। छात्रा की उम्र 16 वर्ष है। इंजीनियरिंग छात्र पहले उसका पीछा किया करता था और उसके साथ अश्लील हरकतें करता था। छात्रा के मुताबिक आरोपी जबरन बातचीत करने की कोशिश करता था। इन हरकतों को लेकर जब छात्रा ने विरोध किया तो आरोपी ने गुस्से में एआई का सहारा लेकर उसका फेक वीडियो बना दिया था। छात्र ने यह वीडियो छात्रा के पिता को भी भेज दिया था। फर्जी आईडी बनाकर उसे बदनाम करने की कोशिश भी की थी।
