जबलपुर। एशिया कप 2025 में बुधवार को भारत और संयुक्त अरब अमीरात यूएई के बीच 3 मार्च 2016 याने 9 साल बाद क्रिकेट मैच होने जा रहा है। इस मैच पर शहर के सटोरियों ने अपनी फिल्डिंग जमा ली है। बुकीज ने खिलाड़ियों से बुकिंग करने के लिए नए-नए पैतरें ढूढ़ रखे हैं। क्रिकेट सट्टा के जानकार कहते हैं कि शहर के सटोरियों का निशाना आज का मैच नहीं है बल्कि ये आगामी 14 सितंबर को भारत-पाक के बीच होने वाले मैच की तैयारी है। पुलिस दावा कर रही है कि क्रिकेट के सट्टाबाजों और उनके ठिकाने नजर में हैं। पुलिस हरसंभव इसे रोकेगी।
वर्ल्ड कप, आइपीएम, एशिया कप और टी-20 जैसे क्रिकेट मैचों में क्रिकेट के सट्टा लेते हुए बुकीजों को पुलिस ने पहले पकड़ा है, लेकिन उसके बाद भी पुलिस इनके मुख्य सरगना तक नहीं पहुंच सकी। ऑनलाइन और ऐप के जरिए सट्टा लेने वाले एजेंट ही पकड़े जा सकें हैं।
कई ठिकानों पर दबिश
पुलिस ने ओमती, केंट, गोरखपुर, लार्डगंज, रांझी सहित कई जगहों पर पहले छापा मारकर क्रिकेट सट्टा लेने वाले लोगों को पकड़ा है। इसमें यह सामने आया है कि खाईबाजों के जरिए ऑनलाइन ऐप दिया जाता था, जिस पर ये बुकिंग करते थे। पुलिस को ऑनलाइन बुकिंग के तार दुबई से होना मिले थे।
ऐसी है तैयारी
- बुकिंग के बदल दिए हैं ठिकानें।
- चलते वाहनों में होगी बुकिंग।
- एजेंट भी चलते-फिरते रहेंगे।
- खिलाड़ियों को दिए नए टिप्स।
- बार-बार बदलेंगे लोकेशन।
- सोशल मीडिया पर कोडवर्ड में बातचीत।
(नोट-यह जानकारी क्रिकेट सट्टा प्रेमियों ने दी है।)
सटोरियों का निशाना भारत-पाक मैच पर
जानकार कहते हैं कि शहर से जुड़े सटोरियों का निशाना 14 सितंबर को होने वाले भारत-पाक मैच पर है। प्रारंभिक खाईबाजी के लिए सटोरियों ने अपने नए तरीकों को लागू करने की तैयारी कर ली है ताकि भारत-पाक के मैच के समय उन्हें पुलिस से खतरा नहीं रहेगा।
- क्रिकेट सट्टा पर पुलिस अलर्ट है। पुलिस के गुप्तचर सक्रिय हैं। साइबर सेल भी साथ है। इन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सूर्यकांत शर्मा, एएसपी