पड़ोसी के एसी में आग लगने से एक ही परिवार के 3 लोगों की दर्दनाक मौत

फरीदाबाद. दिल्ली से सटे स्मार्ट सिटी फरीदाबाद के ग्रीन फील्ड कॉलोनी में एसी में आग लगने से तीन लोगों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार एक ही कमरे में पति पत्नी और बेटी सोए हुए थे। जिनका दम घुट गया।

मकान की पहली मंजिल पर स्थित एक फ्लैट में लगे एसी में आग लगने से दूसरी मंजिल के एक फ्लैट में धुआं भर गया। इससे दूसरी मंजिल के फ्लैट में रहने वाले दंपती समेत तीन लोगों की मौत हो गई। मौके पर पहुंच दमकल विभाग के कर्मचारियों और पुलिस ने मृतकों के शव को बाहर निकाला। सभी को इलाज के लिए सेक्टर-21सी स्थित एशियन अस्पताल ले जाया गया। जहां तीनों को डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। हादसे में एक किशोर भी घायल हो गया। बेटे ने दूसरी मंजिल से नीचे कूदकर अपनी जान बचाई। हालांकि, ऊंचाई से कूदने के चलते उसके पैर में चोट लगी है। मृतकों की पहचान सचिन कपूर, उनकी पत्नी रिंकू और बेटी सुजान के रूप मे हुई है।

दरअसल, करीब पौने तीन बजे राकेश मलिक के स्प्लिट एसी में आग लग गई। आग लगते ही राकेश मलिक ने अपना दरवाजा खोल दिया। उनका पूरा परिवार बिल्डिंग से बाहर निकल आया। दूसरी मंजिल पर रहने वाले सचिन कपूर को आग लगने की भनक नहीं लगी। जैसे ही धुआ दूसरी मंजिल पर अपनी पत्नी और बेटी के साथ सोए सचिन के कमरे में गया तो उनका दम घुटने लगा। वह जान बचाने के लिए छत की तरफ भागे। सीढ़ी का गेट बंद होने की वजह से वह छत पर नहीं जा पाए। वहीं इतनी देर में धुंआ तीन मंजिला भवन में फैल गया। जिससे सचिन, रिंकू और सुजान का दम घुट गया। वहीं अलग कमरे में सोया बेटा आर्यन धुंआ होने पर नीचे की तरफ भागा। स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग और पुलिस को सूचना दी।

Post a Comment

Previous Post Next Post