इंदौर। पीथमपुर के बगदून क्षेत्र में आज एक आइल कंपनी में काम करने वाले तीन कर्मचारियों की मौत हो गई। तीनों कर्मचारी प्लांट में काम कर रहे थे तभी रिसाव हुआ, जिसकी चपेट में तीनों कर्मचारी चपेट में आ गए। उन्हें तुरंत वहां से बाहर निकालकर नजदीक के अस्पताल ले जाया गया। यहां से उन्हें एमवाय भेजा गया। सभी को यहां मृत घोषित कर दिया गया।बताया गया है कि बगदून क्षेत्र में स्थित सागर श्री आइल कंपनी में आज रात करीब 8.30 बजे तीन कर्मचारी सुनील 35 वर्ष, दीपक 30 वर्ष व जगदीश निवासी इंडोरमा पीथमपुर को बेहोशी हालत में लेकर आया गया था। यहां पर डॉक्टरों ने तीनों को चेकअप के बाद मृत घोषित कर दिया। मामले में कंपनी में मैनेजर लोकेश गुप्ता ने बताया कि वह प्लांट पर काम कर रहे थे। इस दौरान अचानक गैस लीकेज हुई। जिसमें एक मजदूर बेहोश हो गया। इसके बाद बाकी के 2 साथी उसे उठाने पहुंचे। वह भी चपेट में आ गए। मामले की सूचना पीथमपुर पुलिस को दी गई है। बगदून टीआई राजेंद्र सोनी टीआई ने कहा कि हादसे की सूचना मिलने पर मैं घटना स्थल पर पहुंचा हूं। यहां से मजदूरों को इंदौर ले जाया गया है। इनके परिजन भी फैक्ट्री में ही है।