बालाघाट. मध्य प्रदेश के बालाघाट में पिता और दो सगे भाइयों को सांप ने डस लिया। 4 और 7 साल के दोनों भाइयों की मौत हो गई, जबकि पिता का गोंदिया अस्पताल में इलाज चल रहा है। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है.
बताया जाता है कि यह घटना 10 सितम्बर घटना बुधवार देर रात लांजी के कुल्पा गांव की है। दिनेश डहारे बेटे ईशांत (4) और कुणाल (7) के साथ खाना खाकर सो रहे थे। अचानक रात में तीनों को उल्टियां होने लगीं। परिजनों ने पहले गांव के डॉक्टर को बुलाया। हालत बिगडऩे पर तीनों को गोंदिया ले जाया गया। रास्ते में ही ईशांत ने दम तोड़ दिया। कुणाल की मौत गोंदिया के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान हुई। डॉक्टरों ने बताया कि दोनों की मौत सर्पदंश से हुई है। घटना के बाद परिवार ने घर में सांप को ढूंढकर मार डाला।
घटना से गांव में पसरा मातम
दो बच्चों की मौत से पूरे गांव में मातम पसरा है। मां बार-बार बेसुध हो रही है। क्षेत्रीय विधायक राजकुमार कर्राहे, जनपद सदस्य महेन्द्र पटले और मंडल अध्यक्ष योगेश कुर्राहे ने परिवार से मिलकर हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है। पुलिस ने दोनों बच्चों के शवों को कब्जे में ले लिया है।
