जबलपुर. रेल मंत्रालय द्वारा जारी सभी जोनल रेलवे को आवंटित खर्च एवं प्राप्तियों का विवरण की जानकारी पिंक बुक में अधिसूचित है। इसी तारतम्य में पश्चिम मध्य रेल के बजट 2025-26 के मुख्य बिन्दु पिंक बुक की हाईलाइट्स इस प्रकार है। बजट 2025-26 में पश्चिम मध्य रेल को बजट ग्रान्ट कुल रुपये 11,332 करोड़ का है। जबकि पिछले वर्ष 2024-25 में बजट ग्रान्ट कुल रुपये 9398 करोड़ था। इस प्रकार रुपये 1934 करोड़ का अधिक बजट प्राप्त हुआ है।
पमरे की विभिन्न परियोजनाओं एवं अन्य खर्चे हेतु बजट का आवंटन
1- नई लाइनों के लिए रुपये 3102 करोड़ 75 लाख का बजट ग्रान्ट है, जिसमें प्रमुख परियोजनाओं का विवरण इस प्रकार है।
* ललितपुर - सिंगरौली (541 किमी) - रुपये 1713 करोड़।
* रामगंजमंडी - भोपाल (262 किमी) - रुपये 834 करोड़ 30 लाख।
* इंदौर - जबलपुर (342 किमी) - रुपये 555 करोड़।
2- दोहरीकरण/तिहरीकरण/ कटनी ग्रेड सेपरेटर के लिए रुपये 724 करोड़ 96 लाख का बजट ग्रान्ट है, जिसमें प्रमुख परियोजनाओं का विवरण इस प्रकार है।
* बीना-कोटा (283 किमी) दोहरीकरण - रुपये 89 करोड़ 20 लाख ।
* कटनी-सिंगरौली (261किमी) दोहरीकरण - रुपये 223 करोड़ 50 लाख।
* बीना-कटनी (279 किमी) तीसरी लाइन - रुपये 103 करोड़ 70 लाख।
* कटनी ग्रेड सेपरेटर वायडक्ट (21.5 किमी) - रुपये 223 करोड़ 50 लाख।
3- ट्रैफिक फेसीलिटिस के लिए रुपये 393 करोड़ का बजट ग्रान्ट है।
4- लेवल क्रोसिंग वर्क के लिए रुपये 13 करोड़ का बजट ग्रान्ट है।
5- आरयूबी एवं आरओबी - रुपये 496 करोड़ 79 लाख।
6- ट्रैक रिन्यूवल के लिए रुपये 1285 करोड़ का बजट ग्रान्ट है।
7- ब्रिजों वर्क के लिए रुपये 62 करोड़ का बजट ग्रान्ट है।
8) सिगनल एंड टेलीकम्युनिकेशन वर्क के लिए रुपये 317 करोड़ का बजट ग्रान्ट है।
9- इलेक्ट्रिफिकेशन प्रोजेक्ट्स के लिए रूपये 483 करोड़ 50 लाख का बजट ग्रान्ट है।
10- इलेक्ट्रिकल वर्क के लिए रुपये 74 करोड़ 93 लाख का बजट ग्रान्ट है।
11- कारखानों एवं प्रोडक्शन यूनिट्स के लिए रूपये 144 करोड़ 18 लाख का बजट ग्रान्ट है।
12- यात्री सुविधाएँ के अंतर्गत अमृत भारत स्टेशनों, मेजर अपग्रडेशन स्टेशनों, एफओबी, स्टेशनों पर हाई लेवल प्लेटफॉर्म, एस्कलेटर्स, लिफ्ट्स एवं दिव्यांगजन सुविधाएं के लिए रुपये 327 करोड़ 75 लाख का बजट ग्रान्ट है।