एमपी : तबादले के बाद भी 100 से ज्यादा एसआई-एएसआई नहीं हुए रिलीव, पीएचक्यू ने किया एकतरफा कार्यमुक्त

भोपाल. पिछले दिनों पुलिस मुख्यालय ने उन पुलिस अधिकारियों के खिलाफ एकतरफा कार्रवाई की है, जिनका तबादला हुए काफी समय हो  गया, किंतु उन्होंने नई जगह कार्यभार नहीं संभाला, जिसके बाद पीएचक्यू ने अब इस पर सख्ती दिखाई है और उन्हें एकतरफा रिलीव कर दिया है।

पुलिस मुख्यालय से जारी आदेश के मुताबिक वर्ष 2024-25 में जारी की गई अलग अलग तबादला सूची में बहुत से उप निरीक्षक, कार्यवाहक उप निरीक्षक, सहायक उप निरीक्षक, कार्यवाहक सहायक उप निरीक्षकों का नाम शामिल था लेकिन इन एसआई और एएसआई ने नई जगह ज्वाइन नहीं किया।

102 उप निरीक्षक, सहायक उप निरीक्षक एकतरफा कार्यमुक्त  

पुलिस मुख्यालय ने जब ऐसे अधिकारियों की सूची बनाई तो इनकी संख्या 102 निकली जिसके बाद पीएचक्यू ने इन सभी को ट्रांसफर की गई इकाई के लिए एकतरफा कार्यमुक्त कर दिया, मुख्यालय ने कहा कि इन सभी के लिए एकतरफा रिलीविंग आदेश आज 10 सितम्बर से प्रभावी माना जायेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post