मुख्यमंत्री बोले, लव-जिहाद, ड्रग्स तस्करों के खिलाफ की कार्रवाई, कितनी भी एप्रोच वाला कारोबारी हो, हम छोड़ेंगे नहीं

 

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने लव जिहाद और ड्रग तस्करी के आरोपी मछली परिवार पर हुई कार्रवाई को लेकर कहा कि हमने ढूंढ-ढूंढ कर कार्रवाई की है। जहां-जहां जरूरत पड़ रही है, वहां हमारी पुलिस खड़ी दिखाई दे रही है। कोई कितनी भी बड़ी अप्रोच वाला हो, कोई कुछ भी हो, कोई भी मास्टरमाइंड हो, ऐसे कारोबारी को हम छोड़ेंगे नहीं। 

                             मुख्यमंत्री आज भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय नशा मुक्ति कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद लोगों को दिल पर हाथ रखवाकर नशा मुक्ति की शपथ दिलाई। सीएम ने कहा कि नशा मुक्त मध्य प्रदेश के लिए कानून के साथ-साथ समाज में जागरूकता की जरूरत भी है। हम नशे के खिलाफ इसी तरह कार्रवाई करते रहेंगे। गौरतलब है कि भोपाल पुलिस ने ड्रग्स तस्करी के मामले में यासीन मछली व उसके चाचा शाहवर मछली को गिरफ्तार किया है। इसके बाद मछली परिवार के 50 एकड़ सरकारी जमीन पर बने अवैध निर्माण पर प्रशासन का बुलडोजर चला।

नशे के खिलाफ सरकार ने ठोस कदम उठाए-

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार बनने के बाद हमने इस दिशा में ठोस कदम उठाए हैं। 19 धार्मिक नगरियों में शराबबंदी करके हमने यह संदेश दिया है कि हमारी सरकार ने नशे के खिलाफ लडऩे का संकल्प लिया है। नशे से होने वाला कष्ट किसी से छिपा नहीं है। हमारी पुलिस ने भी नशे के खिलाफ अभियान चलाया है।

नशे को खत्म करने का संकल्प लेने की अपील-

सीएम डॉ यादव ने कहा कि भगवान जाने लोग क्या-क्या ढूंढ़ लेते हैं। जब जागे तभी सवेरा। जब समझ में आ जाए तभी उस दिशा में आगे बढऩे का प्रयास करना चाहिए। हम जागरूकता अभियान चलाकर न सिर्फ नशा करने वाले की जिंदगी बचाएंगेए बल्कि समाज से इस बीमारी को खत्म करके रहेंगे। संकल्प लें कि पूरे समय जागरूक रहकर न केवल अपने घर-परिवार और खुद को बचाएंगे, बल्कि समाज में इस बीमारी को भी खत्म करने के लिए हम कृत संकल्पित रहेंगे।

युवा पीढ़ी सभी चुनौतियों से निपटने में सक्षम-

मुख्यमंत्री ने कहा कि युवा पीढ़ी सभी चुनौतियों से निपटने में सक्षम है। यह संदेश योगेश्वर कृष्ण ने दिया। कन्हैया ने सभी कठिनाइयों के बीच मुस्कुराना सिखाया। वे कालिया नाग के फन के ऊपर भी मुस्कुरा रहे थे।

जंगल में मिला ड्रग्स तस्कर का फॉर्म हाउस, झूले-स्विमिंग पूल-

भोपाल में ड्रग्स तस्करी के आरोप में यासीन और उसके चाचा शाहवर मछली के पुलिस के हत्थे चढऩे के बाद अब इनके परिवार के अवैध निर्माण पर प्रशासन का बुलडोजर चला है। प्रशासन ने आज राजधानी के अनंतपुरा कोकता इलाके में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। 

मछली परिवार ने 40 साल में कमाए 160 करोड़-

मछली परिवार के रसूख के आगे नेता और अफसर दोनों ही नतमस्तक थे। इसका खुलासा इस बात से होता है कि हथाईखेड़ा डैम से मछली पकडऩे का ठेका जिस मछली पालन सहकारी समिति इस्लाम नगर को दिया गया था, उसे तत्कालीन भोपाल कलेक्टर ने 2019 में ही फर्जी बता दिया था। 


Post a Comment

Previous Post Next Post