सागर। ग्राम अकला गढ़ाकोटा जिला सागर में किसान हल्ले लोधी की देर रात कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। आज सुबह हल्ले लोधी की लाश अकल-खैरी रोड के पास पुलिया पर खून से लथपथ हालत में मिली है। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा तो किसान हल्ले लोधी के गले व चेहरे पर धारदार हथियार के निशान मिले है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर हमलावरों की तलाश शुरु कर दी है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार ग्राम अकला गढ़ाकोटा निवासी हल्ले लोधी किसानी करते रहे। बीती शाम को खेतों में फसल पर दवाई डालने के बाद शाम को घर लौटे। कुछ देर रुकने के बाद बिना कुछ बताए कहीं चले गए। इस दौरान अज्ञात बदमाशों ने हल्ले लोधी पर धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी। इधर देर रात तक घर न लौटने से परिजन चितिंत हो गए। जिन्होने अपने स्तर पर तलाश की लेकिन कहीं पता नहीं चल सका। आज सुबह अकला-खैरा मार्ग की पुलिया के पास हल्ले लोधी की खून से लथपथ लाश मिलने से सनसनी फैल गई। देखते ही देखते गांव के कई लोग एकत्र हो गए, जिनके बीच तरह तरह चर्चाएं व्याप्त रही। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि हल्ले लोधी के चेहरे, सीने सहित शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट के निशान मिले। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर हमलावरों की तलाश शुरु कर दी है। वहीं पुलिस को पूछताछ में मृतक के भाई अमर सिंह लोधी ने बताया कि उन्हें यह नहीं मालूम कि भाई की किसी से रंजिश थी या नहीं। उन्होंने कहा कि हल्ले ने कभी किसी से विवाद नहीं किया। किसने और क्यों मारा, यह समझ नहीं आ रहा है।