कर्ज इतना बढ़ गया कि युवक ने चुना मौत का रास्ता !, फंदे पर झूलकर दे दी अपनी जान


रेलवे की बजरंग नगर कॉलोनी में हादसा

जबलपुर। पिता की मृत्यु के बाद अनकम्पा नियुक्ति में नौकरी कर रही एक मां के बेटे पर जुआ-सट्टे का कर्ज इतना बढ़ गया कि उसने मौत का रास्ता चुन लिया। सोमवार देर रात उसने अपने घर में फंदा लगाकर उस पर झूल गया। जब तक उसकी मां यह देख पाती, उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव पीएम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी है।

सिविल लाइन थाना प्रभारी अनूप नामदेव ने बताया कि बजरंग कॉलोनी में रहने वाले रोहित कमार कश्यप ने फंदे पर झूलकर अपनी जान दे दी है। बताया गया है कि रोहित के पिता रेलवे में थे। पिता की मौत के बाद मां को सीएंडडब्ल्यू में अनुकम्पा नियुक्ति मिल गइर्। थी। रोहित बेरोजगार था। वह जुआ-सट्टे का आदी हो गया था। देर रात सूचना मिलने पर सिविल लाइन थाने से विवेचक अनिल तिवारी मौके पर पहुंचे थे। मौके पर साक्ष्य और फिंगर प्रिंट एकत्र किए गए हैं।

ईसीसी सोसयाटी से लिया लोन

सूत्रों का कहना है कि बेटे के कर्ज को चुकाने के लिए ईसीसी सोसायटी से लोन लिया गया था। लोन से भी बेटे का कर्ज चुक नहीं पाया था। कर्जदार युवक को परेशान किया करते थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post