आंखों में मिर्च झोंककर ' सलमान ' ने चलाए चाकू, चार घायल


हनुमानताल में शनिवार सुबह वारदात, आरोपी फरार

जबलपुर। हनुमानताल में मामूली बात पर शनिवार की सुबह एक बदमाश ने एक घर में घुसकर परिजनों की आंखों में मिर्च झोंक दी। परिजन जब तक समझ पाते आरोपी युवक ने दनादन चाकू का वार करके चार लोगों को घायल कर दिया और घटनास्थल से भाग गया। पुलिस ने धायलों को इलाज के लिए विक्टोरिया भेजा है।

हनुमानताल पुलिस ने बताया कि हनुमानताल के मोहनिया में रहने वाले एक परिवार के चार लोग चाकूबाजी में घायल हो गए हैं। इनमें आसाब, रूकसाना, सोहेल और मोहम्मद अकबर शामिल हैं। पुलिस का कहना है कि मोहरिया निवासी सलमान शुक्रवार को अपने पड़ोस में गया था। उसने अपना मोबाइल चार्जिंग के लिए कहा। पड़ोसी ने मोबाइल चार्ज करने से मना कर दिया। मोबाइल चार्ज करने से मना करने पर सलमान ने आसाब हुसैन को रोककर उसके साथ मारपीट की। पुलिस ने बताया कि मारपीट के बाद भी सलमान का गुस्सा ठंडा नहीं हुआ और वह शनिवार की सुबह अरमान, नूरजहां और अन्य लोगों के साथ आसाब के घर में घुस गया। सलमान ने पहले परिजनों  की आंखों में मिर्च झोंक दी और उन पर दनादन चाकू से वार किए थे। क्षेत्रीय लोग घायलों को लेकर अस्पताल पहुंचे थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post