लोको पायलट की सतर्कता से रेल हादसा टला, मेंटेनेंस वाले ट्रैक पर दे दिया सिग्नल, डेढ़ घंटे तक रुकी रही ट्रेन

चंदौली. पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर डीडीयू मंडल केमझवार रेलवे स्टेशन पर स्टेशन मास्टर की लापरवाही से आज शनिवार 23 अगस्त की सुबह एक बड़ा रेल हादसा टल गया। डीडीयू स्टेशन से डेहरी ऑन सोन जा रही पैसेंजर ट्रेन संख्या 63294 को मेंटेनेंस वाले ट्रैक पर सिग्नल दे दिया गया। लोको पायलट ने समय रहते ट्रेन को रोक लिया गया। ट्रेन डेढ़ घंटे तक सिग्नल पार कर ट्रैक पर खड़ी रही। इस दौरान सैकड़ों यात्री ट्रेन से उतरकर रेलवे ट्रैक पर बैठे रहे।

स्टेशन मास्टर द्वारा गलत ट्रैक पर सिग्नल देने की लापरवाही सामने आई है। रेल प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की जा सकती है। सूत्रों के अनुसार, यदि समय रहते सतर्कता नहीं बरती जाती तो यह एक बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता था। घटना के दौरान यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post