पिकनिक मनाने बगदरी फॉल गया युवक डूबा, नहाने के लिए पानी में उतरे थे सभी दोस्त..!


जबलपुर। पाटन स्थित बगदरी वॉटरफॉल में आज एक युवक साहिल केवट गहराई में जाकर डूब गया। साहिल को डूबते देख साथियों में चीख पुकार मच गई। खबर मिलते ही पाटन पुलिस व एसडीईआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई। युवक की तलाश की लेकिन उसका पता नहीं चल सका। 

                                    पुलिस के अनुसार हनुमानताल क्षेत्र में रहने वाला युवक साहिल केवट उम्र 19 वर्ष अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने के लिए बगदरी वॉटर फॉल गया था। आसपास क्षेत्र में घूमने के बाद सभी दोस्त नहाने के लिए पानी में उतर गए। नहाते नहाते साहिल गहरे पानी में जाकर डूबने लगा, दोस्तों ने देखा तो मदद के लिए शोर मचाया। शोर सुनकर आसपास के लोग एकत्र हो गए, जिनकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने एसडीईआरएफ की मदद से साहिल की तलाश कराई लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका। घटना की खबर मिलते ही परिजनों सहित अन्य रिश्तेदार भी पहुंच गए थे, जिन्होने पूछताछ में साहिल प्राइवेट जॉब करता है, छुट्टी का दिन होने के कारण दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने के लिए आ गया था। 

बगदरी फॉल में 2014 में हुआ था बड़ा हादसा-

गौरतलब है कि बगदरी वॉटर फॉल में वर्ष 2014 में बड़ा हादसा हो चुका है, यहां पर हनुमानताल क्षेत्र के ही परिवारों के लोग हादसे का शिकार हो गए थे। जिसमे 8 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी, जिसमें बच्चे भी शामिल रहे। हालांकि सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने सावधानी और पानी से दूरी बनाए रखने की सलाह भी दे रखी है। फिर भी पर लोग इसका पालन नहीं करते हैं। जिसके चलते हादसे होते है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post