वीआईपी साइडिंग के डेड एंड पर दुर्घटना की आशंका
जबलपुर। पश्चिम मध्य रेलवे मुख्यालय के रेलवे स्टेशन पर व्यवस्थाएं चकनाचूर हो गई हैं। प्लेटफॉर्म में प्रवेश के लिए कई ऐसे रास्ते बना लिए गए हैं, जिनसे आसानी से लोग आ जा रहे हैं। इनमें रेलवे के कर्मचारी और हम्माल भी शामिल हैं। हम बात कर रहे हैं पार्सल विभाग के डेड एंड की। इस जगह पर बाहर से आने वाली वीपी खड़ी की जाती है। लीज बोगी में आने वाले सामान को उठाया-धरा जाता है। मौजूदा हालात यह है कि इस जगह पर वीपी खड़ी होने के बाद भी यहां डेड एंड से लोगों ने आने-जाने का रास्ता बना लिया है। ऐसे हालात में शंटिंग के दौरान हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता है।
पार्सल में मौजूद लोगों का कहना था कि यहां पार्सल का गेट बंद कर दिया जाता है, इससे यहां लोग पटरियों को पार करके सीधे प्लेटफॉर्म पर पहुंच रहे हैं। इस जगह पर रेलवे पार्सल के हम्माल तो सतत आना-जाना कर रहे हैं। इस जगह पर रेलवे की सुरक्षा एजेंसी या जीआरपी की निगरानी नहीं होने से मनमानी हो रही है। ऐसे हालात में संदिग्धों का प्रवेश भी हो सकता है। गौरतबल है कि 15 अगस्त आने को है और सुरक्षा बढ़ाई जाती है लेकिन मौजूदा हालात यह है कि स्टेशन परिसर में कोई भी आ-जा रहा है, जिसकी खबर सुरक्षा एजेन्सी को नहीं है।