रेल न्यूज : बिना टिकट यात्रा करते पकड़ाई छात्रा तो सतना स्टेशन पर काटा बवाल, टीटीई पर मारपीट करने का आरोप

सतना. पमरे के जबलपुर रेल मंडल के सतना स्टेशन पर आज बुधवार 20 अगस्त की सुबह अचानक जमकर उस समय बवाल मच गया, जब  बिना टिकट यात्रा कर रही एक युवती को टीटीई ने पकड़ा. जिस पर युवती ने पहले तो फाइन भर दिया, किंतु बाद में टीटीई ऑफिस पहुंचकर हंगामा करते हुए करते हुए आरोप लगाया कि टीटीई ने उससे अभद्रता की और उसके साथ मारपीट की.

बताया जाता है कि सतना जिले के चूंद गांव की रहने वाली छात्रा शालिनी तिवारी जैतवारा से सतना परीक्षा देने आई थी। वह पटना-एलटीटी मुंबई जनता एक्सप्रेस से यात्रा कर रही थी। प्लेटफॉर्म नंबर एक पर उतरने के बाद निकासी गेट पर महिला टीटीई रेनू सिंह ने टिकट मांगा। टिकट नहीं होने पर 330 रुपए जुर्माना भरने को कहा। छात्रा का आरोप है कि इस दौरान टीटीई ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। विरोध करने पर टीटीई ने थप्पड़ मारा, जिससे उसका सिर दरवाजे से टकरा गया।

अन्य टीटीई पर भी धमकी देने का आरोप

वहीं छात्रा ने एक अन्य टीटीई पर भी लात मारने की धमकी देने का आरोप लगाया। इस घटनाक्रम के चलते सतना स्थित टिकट चैंकिग कार्यालय में काफी देर तक हंगामा की स्थिति बनी रही. बाद में जब आरपीएफ स्टाफ मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को थाने ले गए। थाने में छात्रा ने महिला टीटीई पर मारपीट का आरोप दोहराया। आरपीएफ ने दोनों पक्षों को समझाकर छोड़ दिया। 

Post a Comment

Previous Post Next Post