कालेज की बस बे्रक फेल होने से कोतवाली थाना से टकराई, छात्रों को आई चोट
byKhabarAbhiTak-
0
सागर। कोतवाली थाना सागर में आज सुबह ज्ञानसागर कॉलेज की बस के ब्रेक फेल हो गए। तीनबत्ती तिराहे से बड़े बाजार की ओर आते वक्त बस अनियंत्रित होकर कोतवाली थाने की सीढिय़ों से टकरा गई। हादसे में बस में सवार एक छात्रा और एक शिक्षिका को चोट आई है। बस में करीब 25 छात्र-छात्राएं सवार थे। पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया और ड्राइवर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार ज्ञानसागर कालेज की बस क्रमांक एमपी 15 पीएम 0485 छात्रों को लेकर रवाना हुई। बस जब बड़े बाजार से तीनबत्ती की ओर उतार पर पहुंची, इस दौरान बस के ब्रेक फेल हो गए। ड्राइवर ने बस को संभालने की कोशिश की लेकिन वह अनियंत्रित होकर सीधे कोतवाली थाने की सीढिय़ों से जा टकराई। बस के टकराते ही स्टूडेंटस व टीचर में चीख पुकार मच गई। वहीं राह चलते लोगों में भी अफरातफरी मच गई थी। जिस जगह बस रुकी उसके ठीक बगल में बिजली का ट्रांसफार्मर लगा हुआ था। यदि बस सीढिय़ों की बजाय ट्रांसफार्मर से टकराती तो बड़ा हादसा हो सकता था। दुर्घटना होते देख आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंच गए, जिन्होने बस में सवार छात्रों को सुरक्षित बाहर निकाला। छात्रा व शिक्षिका को मामूली चोट आईए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया है। वहीं पुलिस ने बस को सड़क से हटाकर थाने में खड़ा कराया है। ड्राइवर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।