रात को डांस किया, दिन में गिरकर बेहोश हुई छात्रा की मौत, जबलपुर से नागपुर इलाज के लिए ले गए थे..!

 जबलपुर/मंडला। एमपी के  मंडला स्थित पिपरिया तहसील निवास में स्वतंत्रता दिवस समारोह के एक दिन पहले एकलव्य छात्रावास की छात्रा शिल्पा मरावी ने जमकर डांस किया, दूसरे दिन कार्यक्रम में गिरकर बेहोश हो गई। जिसे उपचार के लिए जबलपुर के मेडिकल कालेज में भरती कराया गया, जहां से नागपुर रेफर किया। नागपुर के निजी अस्पताल में छात्रा शिल्पा की देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई है। इसी छात्रावास में 16 छात्र व छात्राएं बीमार हुए थे, जिन्हे उपचार के लिए मंडला के जिला अस्पताल में भरती कराया गया था।                                           

    बताया गया है कि चरगांव में शिक्षक के पद पर पदस्थ लोकेश कुमार मरावी की बेटी शिल्पा एकलव्य विद्यालय में दसवीं कक्षा में अध्ययनरत रही। 14 अगस्त क ी रात शिल्पा अन्य छात्राओं के साथ डांस कर रही थी, दूसरे दिन 15 अगस्त को शिल्पा कार्यक्रम के दौरान गिरकर बेहोश हो गई, छात्रा की हालत को देखते हुए जबलपुर मेडिकल कालेज ले गए, जहां पर स्वास्थ्य में सुधार नहीं होने पर नागपुर के निजी अस्पताल रेफर किया गया। नागपुर में शिल्पा की देर रात उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। डॉक्टर ने बीमारी की वजह इन्फेक्शन बताया था। 

जबलपुर की टीम ने किया छात्रावास का दौरा, तीन दिन के लिए बंद-

जबलपुर व मंडला की मेडिकल टीम ने विद्यालय का दौरा किया। स्कूल और छात्रावास को तीन दिन के लिए बंद कर दिया गया है। परिसर में विशेष सफाई और ब्लिचिंग पाउडर का छिड़काव किया जा रहा है। बाकी बच्चों को सरकारी वाहनों से उनके घर भेजा गया है।

15 अगस्त को समारोह के दौरान बीमार पड़े थे बच्चे-

गौरतलब है कि शिल्पा सहित 13 बच्चे स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान बीमार पड़ गए थे। निवास से मेडिकल टीम स्कूल पहुंची,जिन्होने जांच के बाद 9 छात्र और 7 छात्राओं को जिला अस्पताल मंडला में भर्ती कराया। एक बच्चे को बुखार न उतरने के कारण जबलपुर रेफर किया गया है। 4 बच्चों की निगरानी जारी है। शेष बच्चों को छुट्टी दे दी गई है।

ये छात्र-छात्राएं बीमार पड़े थे-

-रोहित तेकाम 10 वीं

-अजय मरावी 6 वीं

-ओमकुमार परते 9 वीं

-सुमित कुमार मरावी 10वीं

-संदीप मरावी 6वीं

-खेमराज सैयाम 10वीं

-नारायण मरावी 10वीं

-रागिनी मरावी 7वीं

-शारदा वाड़ीवा 10वीं

-उमा कुंजाम 6वीं

-कीर्ति परस्ते 9वीं

पिंकी धुर्वे 9वीं

-गोमती सरवटे 9वीं

-आशा मरावी 10वीं

-अभिषेक उररेती 9वीं

-लकी तेकाम 9वीं



Post a Comment

Previous Post Next Post