जबलपुर। बरगी क्षेत्र में लूट के इरादे से रैकी कर रहे दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। संदिग्ध परिस्थितियों में पुलिस के हाथ चढ़े युवकों से पूछताछ में यह सामने आया कि उन्होंने पहले ही लूट को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूट की मोटरसाइकिल और रकम बरामद कर ली है।
बरगी पुलिस ने बताया कि गुट्टू के ढाबे के पास हुई लूट वारदात के फुटेज में आई तस्वीरों से पुलिस दल ने छानबीन शुरू की, जिसमें यह पाया गया कि दो मोटरसाइकिलों में चिन्हित युवक भ्रमण कर रहे हैं। पुलिस ने धाधरा रोड पर मोटर साईकल क्रमांक एमपी 20 एमवी 7616 एवं मोटर साईकल क्रमांक एमपी 20 जेडसी 6218 लिये 2 युवकों को पकड़ा, जिन्होंने अपना नाम अमन पटेल क्रेशर बस्ती और अरुण रजक दुर्गा नगर को पकड़ा। पूछताछ में अरूण ने एमपी 20 जेडसी 6218 मोटर सायकिलज स्वयं की होना बताया। मोटर साईकल क्रमांक एमपी 20 एमवी 7616 एवं 1 मोबाईल तथा नगदी बरगी में अन्य दो साथियों के साथ मिलकर छीनना बताया। पुलिस ने आरोपियों से छीनी हुई मोटर साईकल क्र एमपी 20 एमवी 7616 एवं नगदी 130 रूपये तथा घटना में प्रयुक्त मोटर साईकल क्र एमपी 20 जेडसी 6218 जप्त करते हुये दोनों को प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार किया।