कांग्रेस कमेटी ने जारी की सूची
जबलपुर। ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने शनिवार को 71 जिला अध्यक्ष की सूची जारी की है। सूची में शहर और ग्रामीण दोनों को शामिल किया गया है। सूची के आधार पर शहर अध्यक्ष सौरभ नाटी शर्मा और ग्रामीण का जिम्मा संजय यादव को दिया गया है। गौरतलब है कि सौरभ वर्तमान में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हैं। कांग्रेस कमेटी के जनरल सेक्रेटरी केसी वेणुगोपाल के द्वारा जारी इस सूची के साथ नए जिलाध्यक्षों को भी जोड़ा है।