' विक्षिप्त ' क्रिकेटर की सड़क पर बेटिंग !, लगा जाम, पुलिस ने खदेड़ा, देखें वीडियो



जबलपुर। 
सिविल लाइन में एक ' विक्षिप्त ' क्रिकेटर का सड़क पर बेटिंग करने के कारनामे का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में ' विक्षिप्त ' हाथ में बांस का डंडा लिए है। ...और प्लास्टिक की पानी से भरी बोतल को बॉल बनाकर सड़क पर खेल रहा है। सड़क से गुजरने वाले लोग इससे डरे-सहमें हुए हैं। कुछ वाहन चालक तो इसे देखकर खड़े हो गए हैं। इस बीच कुछ जानकार लोगों ने ' विक्षिप्त ' का मजा लेते हुए उसे ' वो, छक्का मारा ', जैसे कमेंट दिए। मौके पर इससे ' विक्षिप्त ' को और मौका मिल गया, जो सड़क पर डंडे को क्रिकेट के बैट जैसा घुमाने लगा। 


इसकी खबर लगते ही पुलिस का वाहन भी मौके पर पहुंच गया और उसने ' विक्षिप्त ' को खदेड़ दिया। ' विक्षिप्त ' भले ही जैसा हो लेकिन वह एक दुकानदार की ओर इशारा करते जा रहा था कि उसने कहा है। गौरतलब है कि शहर के सार्वजनिक स्थान, बाजार और सड़क, रेलवे स्टेशन पर घूमने वाले विक्षिप्तों के पुर्नवास के लिए कुछ सालों पहले प्रशासनिक कार्रवाई की गई थी, लेकिन समय गुजरने के साथ यह कार्रवाई ठंडे बस्ते में चली गई है। इससे इन स्थानों पर इनकी संख्या बढ़ती जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post