जबलपुर-दिल्ली के बीच ट्रेनों में लंबी वेटिंग, पमरे चलायेगा दो-दो ट्रिप स्पेशल ट्रेन, ये है टाइमिंग

जबलपुर. रेल प्रशासन द्वारा राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस एवं जन्माष्टमी त्यौहारों के अवसर पर यात्रियों की सुविधा एवं अतिरिक्त यात्री भीड़ को कम करने के उद्देश्य से गाड़ी संख्या 01707/01708 जबलपुर-हजऱत निज़ामुदद्दीन-जबलपुर के मध्य साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में 02-02 ट्रिप संचालित करने का निर्णय लिया गया है। 

इस स्पेशल ट्रेन में वातानुकूलित श्रेणी, शयनयान श्रेणी एवं सामान्य श्रेणी के कोचेस रहेंगे। यह स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में कटनी मुड़वारा, दमोह, सागर, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, ग्वालियर, आगरा कैंट एवं मथुरा हाल्ट लेकर गन्तव्य को जाएगी। रेलयात्री किसी भी कंप्यूटरीकृत आरक्षण केन्द्र या ऑनलाइन आईआरसीटीसी की वेबसाइट से इस स्पेशल ट्रेन की आरक्षण सुविधा का लाभ उठा सकते है। 

जबलपुर-हजऱत निज़ामुदद्दीन-जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 

गाड़ी संख्या 01707 जबलपुर-हजऱत निज़ामुदद्दीन स्पेशल ट्रेन दिनांक 14 एवं 17 अगस्त 2025 को जबलपुर स्टेशन से शाम 18:30 बजे प्रस्थान कर कटनी मुड़वारा रात (19:50/20:00), दमोह रात (21:30/21:32), सागर (22:45/22:50), वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी (03:25/03:35), ग्वालियर (04:50/04:55), आगरा कैंट (07:45/07:50), मथुरा (09:00/09:02) होते हुए सुबह 11:10 बजे हजऱत निजामुद्दीन स्टेशन पहुंचेगी। 

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01708 हजऱत निज़ामुदद्दीन-जबलपुर स्पेशल ट्रेन दिनांक 15 एवं 18 अगस्त 2025 को हजऱत निजामुद्दीन स्टेशन से दोपहर 12:30 बजे प्रस्थान कर मथुरा (14:18/14:20), आगरा कैंट (15:40/15:45), ग्वालियर (18:20/18:25), वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रात (21:35/21:40), सागर मध्य रात्रि (02:15/02:20), दमोह (03:30/03:35), कटनी मुड़वारा प्रात: (06:00/06:10) होते हुए सुबह 08:10 बजे जबलपुर पहुंचेगी। 

 रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे इस सुविधा का लाभ उठाएं और स्पेशल ट्रेन के ठहराव की विस्तृत जानकारी स्टेशन, रेल मदद 139 अथवा ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त कर सकते है।

Post a Comment

Previous Post Next Post