घर पर तो मर ही रहें हैं, हम यहीं मर जाएंगे... कहते हुए युवक ने मिट्टी का तेल उड़ेला !, देखे वीडियो



एसपी कार्यालय के सामने मां के हत्यारों को नहीं पकड़ने से बेटे का हाईवोल्टेज ड्र्ामा

जबलपुर। एसपी कार्यालय में बुधवार को शहपुरा के घंुसौर गांव में सात माह पहले एक महिला की हत्या के मामले में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर मृतक के बेटे और उसके परिवार ने हाई वोल्टेज ड्र्ामा किया। मौके पर पुलिस जवानों ने युवक के हाथ से मिट्टी के तेल से भरी बॉटल छीन ली। परिजनों को समझाइश देकर मामला शांत करवाया। एसपी ने संबंधित थाने को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।


एसपी कार्यालय में बुधवार को उस समय हंगामें की स्थिति मच गई, जब एक युवक और मौजूद परिजन शहपुरा पुलिस पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए चीखने-चिल्लाने लगे। इस दौरान एक युवक ने पास ही रखी मिट्टी के तेल से भरी बोतल निकाल ली और कार्यालय के सामने पुलिस का विरोध करते हुए शरीर पर तेल उड़ेलना शुरू कर दिया था। इस दौरान मौजूद पुलिस जवानों ने उसे पकड़ लिया और बोतल छीन ली थी। 


हत्यारों को छोड़ रही पुलिस

परिजनों का आरोप था कि शहपुरा पुलिस मृतक हीराबाई चौधरी के आरोपी सत्यम पटेल और उसके साथियों को छोड़ रही है। उनकी कोई सुनवाई नहीं होती है। उनसे रिपोर्ट वापस लेने दबाव बनाया जा रहा है। उनसे मारपीट की जा रही है। उनके परिवार को गांव से बेदखल करने की बात की जा रही है। इससे उनका काम-धंधा बंद हो चुका है।


रात में घर के अंदर घुसकर मारपीट

परिजनों का आरोप था कि सत्यम पटेल और उसके परिजन घर में हथियार लेकर घुूस आए थे और उन्होंने पूरे परिवार को लोगों के साथ मारपीट की और धमकाते हुए गांव से बाहर हो जाने पर दबाव बनाते रहे। इस दौरान डायल 100 को भी बुलवा लिया गया था लेकिन ये दबंग उनके सामने भी धमकी देते रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post